लॉकडाउन में जरूरतमंदों को टूथपेस्ट वितरित किए


देवास। कोरोना महामारी के चलते आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आमजन परेशान हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए शहर की स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा जरूरतमंदों की हर तरह से मदद की जा रही है ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
डेली अपडाउनर की टीम पिछले 60 दिनों से लगातार आमजन के लिए सूखा राशन और बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रयासरत है। इसी टीम के साथ ह्यूमन राइट्स क्राइम कंट्रोल ऑर्गेजाइजेशन टीम ने भी संयुक्त रूप से राशन वितरण और अन्य आवश्यक सामग्रियों के वितरण का कार्य प्रारंभ किया। दोनों के संयुक्त प्रयासों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों और वंचित वर्ग के लोगों को निरन्तर सूखा राशन और आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। कभी फलों का वितरण किया जाता है तो कभी आटा, चावल। दोनों की संयुक्त टीम पूरी तन्मयता से लॉकडाउन में परेशान हो रहे लोगों को राहत प्रदान करने का काम कर रही है। इसी तरह २७ मई को डेली अपडाउनर टीम की सदस्य वैष्णवी मौर्य के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जरूरतमंदों को ५०० से ६०० टूथपेस्ट वितरित किए गए। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर टीम के सदस्यों ने टूथपेस्ट का वितरण किया और कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में मास्क पहनने, गरम पानी पीने व अन्य बचाव के उपाय बताए। इस दौरान वैष्णवी मौर्य, सुरेन्द्र मौर्य, ललित भोपाळे, पंकज जाधव, जितेन्द्र शर्मा, गगन शास्त्री, हरीश पटेल, राजेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित थे।