पुलिसकर्मियों के लिए 100 सेफ्टी गॉगल वितरित

उज्जैन। कोरोना महामारी के दौरान २४ घंटे शहरवासियों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए १०० सेफ्टी गॉगल एसपी और एएसपी को भेंट किए। कृष्णा भार्गव वेलफेयर ट्रस्ट उज्जैन के संयोजक शिवम् भार्गव ने बताया कि सेफ्टी गॉगल से आँखों की सुरक्षा होगी।


कंट्रोल रूम उज्जैन में एसपी मनोज सिंह व एडीशनल एसपी अमरेन्द्रसिंह को कंटेंटमेंट क्षेत्र व शहर के विभिन्न कोरोना संवेदनशील क्षेत्र में घूमने वाले पुलिसकर्मियों के लिए १०० सेफ्टी गॉगल भेंट किए। वितरण के दौरान मुख्य रूप से म.प्र. फार्मेसी कौंसिल के अध्यक्ष ओम जैन, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक राकेश भार्गव, शिवम् भार्गव, अनमोल गुप्ता आदि उपस्थित थे।