दूसरे दिन भी होटल यात्री गृह रहे बंद
नगर निगम के टैक्सों के लिए निगम सभापति सोनू गहलोत ने सहयोग का दिया आश्वासन


उज्जैन। एमपीईबी द्वारा खपत के आधार पर बिजली बिल देते हुए अक्टूबर माह से सब न्यूनतम बिल के आधार पर बनने वाली राशि जोड़ने की बात के विरोध में एवं संपूर्ण वर्ष खपत के आधार पर बिल देने व नगर निगम के संपत्ति कर एवं कचरा टैक्स संपूर्ण वित्तीय वर्ष की छूट की मांग को लेकर होटल यात्री गृह गुरुवार को दूसरे दिन बंद रहे।


होटल यात्री गृह एसोसिएशन के अध्यक्ष पंडित राजेश त्रिवेदी ने बताया कि होटल एवं यात्री गृह व्यवसायियों ने गुरुवार को दूसरे दिन भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। व्यवसायियों ने 12 बजे एमपीईबी के मुख्य अभियंता पुनीत दुबे से भेंट की, जहां दुबे ने खपत के आधार पर बिल की संपूर्ण वित्तीय वर्ष की मांग को राज्य शासन के माध्यम से पूर्ण व मांग के अनुसार प्रपोजल सरकार को पहुंचाने की बात कही। दोपहर में 3 बजे प्रतिनिधिमंडल निगम सभापति सोनू गहलोत से मिला, जहां नगर निगम से संबंधित संपत्ति कर एवं कचरा टैक्स को लेकर चर्चा की, जिसमें उन्होंने उज्जैन नगर निगम द्वारा लिए जाने वाले यूजर चार्जेस के लिए महापौर से बात कर साधारण सभा की बैठक में रखकर सहयोग दिलाने की बात कही। संपत्ति कर का प्रपोजन शासन को पहुंचाने की बात कही। गुरुवार को प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री गोपाल कसेरा, गौरव तोमर, नरेश वासवानी, संजय मेहता, उमेश मित्तल, राजेश राजानी, हरीश तिवारी, यश जोशी, राजेश उपाध्याय, उदित अग्रवाल, गोलू पटवा, राम वर्मा, मयंक राजानी, अनीस शेख, शाहरुख शेख, गुप्ता, मुकेश पांचाल आदि उपस्थित थे।