कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रेडियो दस्तक 90.8 FM अपने विशेष कार्यक्रम पहेली पहलवान के माध्यम से श्रोताओं को कर रहा जागरूक

उज्जैन। बीबीसी मीडिया एक्शन ( इंडिया ) लिमिटेड और कम्यूनिटी रेडियो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में उज्जैन के पहले कम्यूनिटी रेडिया स्टेशन, रेडियो दस्तक 90.8 FM द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम और इसके प्रति श्रोताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पहेली पहलवान कार्यक्रम 1 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रसारित किया जा रहा है। जिसके माध्यम से सभी श्रोताओं को पहेली पूछकर और उसका जवाब देकर कोरोना  से बचाव के सभी तरीको से अवगत कराया जा रहा है- जैसे बार-बार 20 सेकंड तक हाथ धोना, श्वसन स्वच्छता, मास्क लगाना ,सोशल डिस्टेंसिंग, कोरोना का  उपचार और लक्षण आदि के बारे में बहुत ही शानदार और मनोरंजनात्मक तरीके से जागरूक किया जा रहा है। रेडियो दस्तक के सभी श्रोताओं को भी पहेली पहलवान अभियान बहुत आकर्षित कर रहा है और लाभ पहुंचा रहा है सभी श्रोता इसे बड़ी ही रोचकता से सुनकर इसमें बताई गई बातों का पालन कर रहे है इस प्रकार यह अभियान कोरोना संक्रमण को रोकने में लाभदायी सिद्ध हो रहा है।
इस अभियान की खास बात यह है कि रेडियो पर इसे प्रसारित करने के साथ-साथ रेडियो दस्तक 90.8 एफ एम इसे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सप, यू ट्यूब, इन्स्टाग्राम आदि के माध्यम से भी लोगों तक पहुंचा रहा है जिससे इसे देखकर ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक होकर कोरोना महामारी से बच सके।