मुर्दा मवेशी के लिए आरक्षित जमीन पर दबंगों का कब्जा

हासमपुरा के ग्रामवासियों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, जमीन को मुक्त कराने की मांग
उज्जैन। गौ माता को दबाने वाली जमीन पर बाहुबली द्वारा कब्जा कर लिया गया, जिसके विरोध में हिंदू महासभा ने जिला कलेक्टर के नाम एसडीम को ज्ञापन सौंपा। हिंदू महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने के दौरान हासमपुरा के ग्रामवासियों ने उक्त जमीन को मुक्त करने की मांग की।
मनीषसिंह चौहान के अनुसार ग्राम हासमपुरा में सर्वे नंबर 310 रकबा 0.1000 जो कि शासकीय भूमि पर मुर्दा मवेशी के लिए आरक्षित है तथा पिछली तीन पीढ़ियों से एक ही परिवार उक्त भूमि पर जिसका उपयोग इसी काम के लिए होता रहा है। इस भूमि पर पवन सोनारतिया, दीपक सोनारतिया एवं बाबूलाल सोनारतिया निवासी हासमपुरा ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है, रविदास समाज के लोग इस भूमि पर मांगलिक भवन बनाना चाहते हैं, इस पर विघ्न उत्पन्न किया जा रहा है तथा विवाद उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही है। सोनारतिया परिवार के लोगों ने पटवारी से सांठ गांठ कर पट्टा आदि प्राप्त कर लिया है, उस पर प्रधानमंत्री आवास योजना का बेजा लाभ लेने का प्रयास किया जा रहा है। जिस जगह का पट्टा है उस पर निर्माण नहीं हुआ है, जिसकी रजिस्ट्री उनके पास है उस पर निर्माण किया जा रहा है।दीपक होमगार्ड सैनिक है, जो धमकी देता है कि थाना हमारा है, परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना। पवन शासकीय सेवक है तथा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है वह भी 5 लाख तक खर्च करना चाहता है और रविदास समाज के लोगों को धमकी दे रहा है। बाबूलाल जाति सूचक गालियां देकर गोली मारने की धमकी दे रहा है। प्रदेश प्रचार प्रमुख रतन दास महाराज, प्रदेश उप संगठन मंत्री चैतन माली, हासमपुरा ग्राम अध्यक्ष राजेश नरवरिया, पर्वतलाल नरवरिया, श्यामलाल नरवरिया, जितेन्द्र नरवरिया, बाबूलाल नरवरिया, गिरधारीलाल चौहान, निर्भयसिंह नरवरिया, विक्रम चौहान, महेश चौहान, विकास चौहान, अजय चौहान, तेजाराम नरवरिया, रामचंद्र चौहान, गरधारीलाल चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने ज्ञापन सौंपकर जमीन को मुक्त करवाये जाने की मांग की ताकि अजा वर्ग के लोगों को राहत मिल सके।