'सेफ ब्लड सेव्स लाइव्स' स्लोगन के साथ युवाओं ने किया रक्तदान


उज्जैन। रक्तदान एक जीवन प्रदान करने वाली गतिविधि होती है, तभी रक्तदान को महादान माना जाता है। आपके रक्त की हर बूंद का कतरा किसी के जीवन का स्रोत बन सकता है। रक्त की कमी से किसी की जान न जाए, एक यूनिट रक्तदान कर हम चार लोगों की जान बचा सकते हैं।
'सेफ ब्लड सेव्स लाइव्स' अर्थात 'खून दो और शहर को स्वस्थ बनाओÓ के नारे के साथ, संस्था दी लोटस ऑफ़ एज्युकेशन वेलफयर सोसाइटी उज्जैन द्वारा जिला चिकित्सालय उज्जैन के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान से पूर्व रक्तकोष मेडिकल ऑफिसर द्वारा युवाओं की स्वास्थ्य जांच की गई एवं काउन्सलर प्राची खरे द्वारा काउन्सलिंग कर रक्तदान कराया गया। मेडिकल सोशल वर्कर श्रीमती साधना जोशी द्वारा युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा के वितरण में सुरक्षित रक्त की सार्वभौमिक आवश्यकता और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लक्ष्य को प्राप्त करने में जागरूकता बढ़ाता है। वास्तव में यह आयोजन रक्त के अपने जीवन-रक्षक उपहारों के लिए स्वैच्छिक, अवैतनिक रक्तदाताओं को धन्यवाद देने के लिए कार्य करता है। रक्तदान के उपरांत युवाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था अध्यक्ष कुलजीत सिंह वधावन ने आभार माना।