आयुर्वेद एवं न्यूरोथेरैपी चिकित्सा शिविर 22 सितम्बर को


उज्जैन। गठिया (जोड़ों का दर्द), कमर दर्द, सायटिका, फ्रोजन शोल्डर एवं स्पाइन आदि के रोगों हेतु आयुर्वेद एवं न्यूरोथेरैपी चिकित्सा शिविर का आयोजन 22 सितम्बर को स्थानीय गुरुद्वारा फ्रीगंज में प्रात: १० से दोपहर 3 बजे तक होगा। गुरुनानक स्वास्थ्य सेवा द्वारा आयोजित इस शिविर में डॉ. राम अरोरा, डॉ. चेतन शर्मा, डॉ. योगेन्द्र तिवारी, डॉ. देवेन्द्र त्यागी सहित दिल्ली, चंडीगढ़, उ.प्र. एवं राजस्थान से आए कुछ चिकित्सक भी सेवाएँ देंगे।