उज्जैन जिले में होंगे 13 गायत्री महायज्ञ

उज्जैन। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुज्ज हरिद्वार द्वारा वर्ष 2019-20 को गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ, उपासना वर्ष घोषित किया है। इसके तहत आगामी नवंबर से मई 2020 तक उज्जैन जिले में 13 गायत्री महायज्ञ के आयोजन होंगे।
प्रचार-प्रसार सेवक देवेन्द्रकुमार श्रीवास्तव के अनुसार शांतिकुज्ज हरिद्वार से प्राप्त स्वीकृति के तहत ग्राम माकड़ौन में 108 कुण्डीय, खाचरौद, नागदा, बेरछा (नागदा), करंज (तराना), नागक्षिरी क्षेत्र, शास्त्रीनगर क्षेत्र और गायत्री शक्तिपीठ उज्जैन पर 24 कुण्डीय, ग्राम बिछड़ौड़, हापाखेड़ा चांपानेर, हरसौदन, बाड़कुम्मेद में 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन होंगे। 108 और 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ 4-4 दिनों के तथा 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ 3-3 दिनों के होंगे। इन महायज्ञों के प्रयाज क्रम में 50 से अधिक पंचकुण्डीय गायत्री यज्ञ स्थानीय स्तर पर कराए जाएंगे महायज्ञों के सफल संचालन और यज्ञीय ऊर्जा के नियोजन के लिए गायत्री शक्तिपीठ उज्जैन पर 15 सितंबर को इन यज्ञों के आयोजक मंडल के सदस्यों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी।