उज्जैन। दिल्ली में गोल्डन विंग्स अवार्ड 2019 का आयोजन होटल वेलकम आईटीसी में आयोजित किया गया। इसमें उज्जैन से मेकअप आर्टिस्ट प्रियंका सिंह परमार को बॉलीवुड एक्टर्स स्नेहा उल्लाला ने अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर उत्कर्ष निगम रतलाम एमपी से, पूनम चुघ सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट दिल्ली से, दिव्यांशु चुघ, पिक्टोग्राफी से थे, जिन्होंने यह आयोजन किया। इसमें सभी शहरों से मेकअप आर्टिस्ट ने अपना टैलेंट के उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया। उज्जैन से प्रियंका सिंह परमार मेकअप आर्टिस्ट का इस शो एक बहुत बड़ा हिस्सा था, जिसमें प्रियंका सिंह ने अपना टैलेंट दिखा कर इस शो की मुख्य एसोसिएट नेहा काला जी का मेकअप किया।
टीआरवीसी मैगजीन की ऑनर नेहा काला जी और दिल्ली की डिजाइनर निशा राजपूत की मॉडल नीलिशा दीक्षित ने प्रियंकासिंह के टेलेंट की सराहना की। इसके पहले भी दिल्ली में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन से प्रियंकासिंह को अवार्ड मिल चुका है। इस अवसर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाला, फ़िल्म कलाकार दिनेश मोहन, सपना दत्ता आदि बड़ी हस्तियां उपस्थित थी।