उज्जैन की प्रियंकासिंह परमार दिल्ली में मेकअप शो में आमंत्रित


उज्जैन। दिल्ली में २५ सितम्बर को वेलकम होटल में मेकअप शो आयोजित किया जाएगा। इसमें देशभर के मेकअप आर्टिस्ट शामिल होंगे। मेकअप शो के आयोजक इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट पूनम चुघ, रतलाम के उत्कर्ष निगम और दिल्ली के दिव्यांश हैं। शो में मुख्य अतिथि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उलाला, दिनेश मोहन, सपना दत्ता जी होंगे। साथ ही टीआरवीसी से नेहा काला, लोकेश सदीजा मन्नत मैगज़ीन से, आर.के. चोपड़ा ओढ़नी से, सनी मुरादाबाद से, मीना जायसवाल, सिमरन टुटलानी, सीमा यदुवंशी जैसे कलाकार उपस्थित रहेंगे। उज्जैन से प्रियंकासिंह परमार को प्रतिभागी के रूप में आमंत्रित किया गया है। प्रियंका ने इससे पूर्व में दिल्ली में ब्यूटी स्पर्धा में भाग लेकर अवार्ड प्राप्त कर चुकी हैं। फिल्म कलाकार रिमी सेन ने इन्हें अवार्ड प्रदान किया।