१० हजार नॉन वुवन बैग्स का नि:शुल्क वितरण


इंदौर। गांधी जयंती पर इंदौर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए कई संगठन आगे आए। इसी कड़ी में इंदौर नॉन वुवन मेन्यूफेक्चर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन ने रीगल चौराहे पर राहगीरों को नॉन वुवन बैग्स नि:शुल्क वितरित किये। साथ ही शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील भी की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान में सहयोग करते हुए इंदौर नॉन वुवन मेन्यूफेक्चर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन आगे आया है और प्लास्टिक मुक्त इंदौर अभियान से जुड़ने के लिए तथा इंदौर को फिर से स्वच्छता के पहले पायदान पर स्थापित करने के लिए इंदौरवासियों से अपील की। इसके तहत एसोसिएशन के सदस्यों ने रीगल चौराहे पर नान वुवन बैग्स का नि:शुल्क वितरण किया। साथ ही राहगिरों से जीवन की दिनचर्या में इसके उपयोग के महत्व को भी बताया। शहर की जनता से सिंगल यूज प्लास्टिक थैली का उपयोग न करने की अपील भी की गई। इस अवसर पर एसोसिएशन के पवन जाजोदिया, रविन्द्र शेरे, आशीष डोडवानी, दीपक यादव, रोबिन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अंबर जाजोदिया, विशाल गड़ीकर, दर्पण पटौदी आदि उपस्थित थे। यह जानकारी विशाल गड़ीकर ने दी।