आर्मी भर्ती का प्री फिजिकल ट्रायल 1 नवम्बर को एरिना ग्राउंड उज्जैन में


उज्जैन। खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं उज्जैन जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आर्मी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 1 नवम्बर को प्रात: 40 बजे प्री फिजिकल ट्रायल आयोजित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत सभी अभ्यर्थियों का शारीरिक नाप सीना, ऊँचाई आदि परीक्षण के साथ 1600 मीटर दौड़, चिनअप्स का टेस्ट लिया जाएगा, जिसमें प्रत्येक फाइल में 150 अभ्यार्थी ही शामिल किए जाएंगे। प्रत्येक फाइल के प्रथम 3 अभ्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप आर्मी की लिखित परीक्षा के लिए ऑनलाइन टेस्ट सीरीज प्रदान की जाएगी। प्री फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए पंजीयन शुल्क 10 से करवाकर चेस्ट नंबर प्राप्त करना आवश्यक होगा। पंजीयन का स्थान- 205, ए ब्लॉक, सेकंड फ्लोर, दवा बाजार फ्रीगंज उज्जैन है। अधिक जानकारी के लिए ७९९९३७२८४३ पर संपर्क किया जा सकता है।