रैली के सम्बन्ध में विभागीय समन्वय बैठक आज
उज्जैन। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि उज्जैन के स्पोर्ट्स एरिना में आगामी 20 नवम्बर से 30 नवम्बर तक वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत आर्मी भर्ती रैली आयोजित की जायेगी। रैली के सम्बन्ध में विभागीय समन्वय बैठक मंगलवार 22 अक्टूबर को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।