उज्जैन। कालिदास अकादमी संकुल में 18 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे 'बेस्ट ऑफ रोशन-राजेश रोशन म्यूजिकल शो' होगा। इसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बेहतरीन गायक प्रस्तुति देंगे। आयोजन वॉइस ऑफ फ्रेंड्स क्लब उज्जैन की ओर से किया जाएगा।
निर्देशक गौरीशंकर दुबे और समन्वयक धीरज कुमार ने बताया कार्यक्रम में संगीत निर्देशक रोशन और राजेश रोशन के संगीत से सँजोये गीतों की प्रस्तुति होगी। शो की एक ओर खासियत होगी मंच की बॉलीवुड स्टाइल में डिजिटल साज- सज्जा। इसमें सिनेमाहॉल के परदे के बराबर 70 एमएम की एलईडी स्क्रीन पर आप सिंगर्स को गाते, मुस्कुराते, ओरिजनल फिल्माये गीत के साथ लाइव देख सकेंगे। संचालन रेडियो एफएम की एंकर मोना ठाकुर (इंदौर ) करेंगी। कार्यक्रम सभी संगीतप्रेमियों के लिए निःशुल्क है।
बेस्ट ऑफ रोशन एंड राजेश रोशन म्यूजिकल शो 18 अक्टूबर को