गरीब किसानों के साथ स्वर्णिम भारत मंच मनाएगा दीपावली

आम लोगों से भी की अपील



उज्जैन। अतिवर्षा होने से किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। दीपावली पर गरीब किसानों के बच्चों के चेहरे की मुस्कुराहट लौटाने के लिए स्वर्णिम भारत मंच के कार्यकर्ता गांवों में जाकर दीपावली मनाएँगे।
स्वर्णिम भारत मंच के संयोजक दिनेश श्रीवास्तव बताया कि लगातार बरसात होने से किसानों की सोयाबीन फसल पूरी तरह नष्ट हो गयी है, जिससे इस बार किसानों की दिवाली फीकी रहेगी। किसानों की माली हालत खराब रहने से उनके बच्चे मायूस न हो, इस बात का ख्याल रखते हुए स्वर्णिम भारत मंच ने निर्णय लिया है कि 26 अक्टूबर को गांवों में जाकर जरूरतमंद बच्चों को मिठाई, फटाके वितरित किये जाएं, ताकि खेतों में मजदूरी करने वाले कई ऐसे ग्रामीण मजदूर हैं, जिन्हें इस बार बरसात ज्यादा होने से मजदूरी नहीं मिल पाई है। उनके बच्चों की खुशहाली दिवाली पर कम न हो। हम सब मिलकर उनके साथ खुशियाँ बांटें। साथ ही स्वर्णिम भारत मंच ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे अधिक से अधिक गांवों में जाकर दीपों का त्योहार अवश्य मनाएं।