इंटरनेशनल गायक मुख्तार शाह गाएंगे मुकेश के नगमे
उज्जैन। सुर मंदिर म्यूजिकल ग्रुप के संस्थापक और निर्देशक रोहित सारवान ने बताया कि संस्था द्वारा 31 अक्टूबर को होटल शिव पैलेस महामृत्युंजय द्वार के पास शाम 7.30 बजे से हिट्स ऑफ मुकेश पार्श्व गायक मुकेश के गाये गुए गीतों से एक सुंदर शाम सजने जा रही है, जिसमें हमारे बीच मुम्बई से इंटरनेशनल गायक मुख्तार शाह जो कि गोल्डन वॉइस ऑफ मुकेश के नाम से भी जाने जाते हैं, अपनी प्रस्तुति देने उज्जैन आ रहे हैं। इनका साथ गायिका आयुषी ब्राम्हणे देंगी। साथ ही पिंटू कसेरा की टीम बेंड सिम्फनी इंदौर की लाइव प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील संरक्षक महेश सितलानी, निर्देशक रोहित सारवान, अध्यक्ष राहुल जोशी, सचिव राजेश श्रीवास, सहसचिव सुधीर वराडे ने की।