मध्यप्रदेश के सतना ज़िले में होण्डा के खरीददार के लिए दिवाली बनी खास

सिर्फ सिक्कों में पूरा भुगतान कर खरीदी नई एक्टिवा 125 BSVI



सतना। धनतेरस और आगामी दिवाली को अपने परिवार के लिए खास और खुशनुमा बनाने के लिए श्री राकेश कुमार गुप्ता होण्डा के रेवोल्यूशनरी पहले दोपहिया BSVI वाहन- एक्टिवा 125 BSVIपर विशेष तरीके से घर पहुंचे।


डीलरशिप (कृष्णा होण्डा, पन्ना नाका, सतना) पर त्योहारों के जोश और उत्साह को बढ़ाते हुए श्री गुप्ता ने सिर्फ सिक्कों के द्वारा पूरा भुगतान कर एक्टिवा 125 BSVI खरीदी। डीलरशिप को सिक्के गिनने में पूरे 3 घण्टे लगे, जिनमें ज़्यादातर रु 10 और रु 5 के सिक्के थे। 


एक्टिवा 125 BSVI की खरीद पर बात करते हुए श्री गुप्ता ने कहा, ''बहुत से लोगों की तरह दिवाली मेरे और मेरे परिवार के लिए भी पवित्र अवसर है। इस धनतेरस पर मैंने एक्टिवा 125 BSVI खरीदने का फैसला लिया था ताकि मेरी रोज़मर्रा की यात्रा आसान हो जाऐ और इसके लिए होण्डा से बेहतर और क्या हो सकता है। मुझे खुशी है कि मुझे इस क्वायट रेवोल्यूशन के साथ जुड़ने का मौका मिला है।'' 


हाल में लाॅन्च की गई एक्टिवा 125 BSVI तीन वेरिएन्ट्स (स्टैण्डर्ड, एलाॅय और डीलक्स) और 4 रंगों (रेबेल रैड मैटेलिक, मिडनाईट ब्लू मैटेलिक, हैवी ग्रे मैटेलिक और पर्ल प्रीशियस व्हाईट) में उपलब्ध है। यह रेवोल्यूशनरी पहला ठैटप् दोपहिया वाहन रु 69,349 (स्टैण्डर्ड, एक्स-शोरूम, सतना) की  कीमत पर उपलब्ध है। अन्य दो वेरिएन्टस एलाॅय और डिस्क की कीमत क्रमशः रु 72,949 और रु 76,399 है। (कीमतें, एक्स-शोरूम, सतना)


उद्योग जगत में पहली बार होण्डा एक्टिवा 125 ठैटप् पर 6 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज भी लेकर आए हैं। (3 साल स्टैण्डर्ड ़ 3 साल आॅप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी)