उज्जैन। श्री रामलखन दास धर्मशाला उज्जैन में 29 सितंबर को पाटीदार समाज सरदार पटेल युवा संगठन मध्य प्रदेश की बैठक प्रांत अध्यक्ष ओम पाटीदार की अध्यक्षता में तथा मध्य प्रदेश पाटीदार समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कटारिया व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पाटीदार के मुख्य आतिथ्य में की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी सरदार पटेल जयंती पर 10 दिन पखवाड़े के रूप में प्रति मनाई जाए। 31 अक्टूबर को सायंकाल 7 बजे पाटीदार समाज के प्रत्येक गांव में प्रत्येक घर में दीपक जलाया जाए व गांव के चौराहे चौपाल या मंदिर में सरदार पटेल के जीवन का व्याख्यान पत्र पढ़ा जाए, सरदार पटेल जयंती पर समारोह, चल समारोह, वाहन रैली, रक्तदान, वरिष्ठ जनों का सम्मान आदि रूप में मनाने का निर्णय पारित हुआ।
बैठक में सरदार पटेल युवा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव पाटीदार आष्टा, नगेंद्र पाटीदार देवास, धर्मेंद्र पाटीदार नीमच, प्रदेश सचिव अरविंद पाटीदार महेश्वर, कोषाध्यक्ष महेंद्र पाटीदार मंदसौर, प्रदेश संगठन सचिव निर्मल पाटीदार उज्जैन, उज्जैन जिला अध्यक्ष कान्हा पाटीदार शाजापुर, जिला अध्यक्ष विजेंद्र पाटीदार, भोपाल जिला अध्यक्ष गौरव पाटीदार, धार जिला अध्यक्ष सोहन पाटीदार, झाबुआ जिला अध्यक्ष जीवन पाटीदार, सीहोर जिला अध्यक्ष गौरव पाटीदार सहित अनेक समाज जन बैठक में उपस्थित हुए। यह जानकारी जिला महामंत्री नंदकिशोर पाटीदार ने दी।