तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत


देवास। देवास की सोनकच्छ तहसील के करीब गांव खजुरिया कनका में तलैया में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल प्रशासन मौके पर पहुंचा। बच्चों की उम्र १० से १२ वर्ष के बीच बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनकच्छ तहसील के गांव खजुरिया कनका में तलैया नहाने के दौरान कुछ बच्चे अधिक गहरे पानी में चले गए। गहरे पानी में जाने से पांच बच्चे डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। बच्चों के नाम अरुण पिता राजेन्द्रसिंह, अरविंद पिता एवनसिंह, बबलू पिता एवनसिंह, गोविंद पिता महेन्द्र, पंकज पिता शैतानसिंह बताए जा रहे हैं। कलेक्टर ने पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपए की राहत राशि की घोषणा की है। तालाब की पाल तोड़ी जा रही है, जिसमें और बच्चों के फंसे होने की आशंका है। सभी खेड़ाखजूरिया के रहने वाले हैं। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया। बच्चों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनकच्छ अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि इस वर्ष अधिक बारिश होने के कारण कई तालाब पूरी तरह भर चुके हैं।