उज्जैन। आयुष चिकित्सा शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल वित्तमंत्री तरुण भनोत से जबलपुर स्थित उनके निवास पर मिला। शिक्षकों ने वेतन विसंगति के संबंध में वित्तमंत्री को अवगत कराया। वित्तमंत्री को बताया कि आयुष चिकित्सा शिक्षकों को एलोपैथिक चिकित्सा शिक्षकों से आधा वेतन प्राप्त हो रहा है, जो कि आयुष शिक्षकों के साथ अन्याय है। चिकित्सा शिक्षकों ने वित्तमंत्री से माँग की कि विसंगति को दूर करने के लिए समिति गठित आयुष शिक्षकों का वेतनमान निर्धारण किया जाए और अन्य राज्यों की तरह-समयबद्ध वेतनमान दिया जाए। इस अवसर पर आयुर्वेद महाविद्यालय जबलपुर के डॉ. राकेश सारस्वत, डॉक्टर पंकज मिश्रा, डॉ. रामकुमार अग्रवाल एवं अन्य वरिष्ठ प्राध्यापक उपस्थित थे। वित्तमंत्री से शीघ्र अति शीघ्र विसंगति को दूर करने का आग्रह किया गया। मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया।
आयुष चिकित्सा शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल वित्त मंत्री से मिला