हस्तशिल्प मेले में 14 को गीत संगीत की रंगारंग प्रस्तुति


उज्जैन। हारमोनियम बीट्स के तत्वावधान में 14 नवंबर को संध्या 7 बजे स्थानीय हस्तशिल्प मेले के कालिदास अकादमी परिसर में गीत संगीत के कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति शहर के जाने माने कलाकारों द्वारा दी जावेगी।  
विस्तृत जानकारी संस्था अध्यक्ष प्रीति दीक्षित ने बताया कि इस कार्यक्रम में संस्था के कलाकार सम्पूर्ण साजो सामान के साथ अपनी मनोहारी मनभावन प्रस्तुति प्रदान करेंगे।  
संस्था ने उज्जैन के संगीत प्रेमियों से अनुरोध किया है कि इसलिए नि:शुल्क आयोजन में सम्मिलित होकर संगीत का पूरा-पूरा आनंद उठावे।