प्रतिनिधिमंडल मंत्री से मिला


उज्जैन। आयुष चिकित्सा शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल ८ नवम्बर को चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष मंत्री सुश्री विजयलक्ष्मी साधो से मिला। सुश्री साधो को डॉ. ओ.पी. व्यास, डॉ. वी.पी. व्यास, डॉ. निरंजन सराफ, डॉ. दिवाकर पटेल, डॉ. प्रकाश जोशी एवं महाविद्यालय के शिक्षक द्वारा एक ज्ञापन चिकित्सा शिक्षा मंत्री को दिया गया। उन्हें अवगत कराया गया कि प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों में क्रीड़ा अधिकारी एवं ग्रंथपालों से भी आधा वेतन है तथा एलोपैथिक चिकित्सकों, चिकित्सा शिक्षकों, पशु चिकित्सकों, दंत चिकित्सकों, कृषि प्राध्यापकों से भी आधा वेतन आयुर्वेद महाविद्यालयों के प्राध्यापकों को प्राप्त हो रहा है, जबकि अन्य प्रदेश बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि में भी आयुर्वेद प्राध्यापकों को प्रदेश के प्राध्यापक से दुगना वेतन प्राप्त हो रहा है जो कि आयुष आयुष चिकित्सा शिक्षकों के साथ अन्याय है। इस वेतन विसंगति को शीघ्र अति शीघ्र दूर कर हमें न्याय प्रदान करें और हमें योग्य वेतनमान प्राप्त हो।