सुहानी रात ढल चुकी....युगल गीतों की एक शाम 23 को


उज्जैन। स्वर शृंगार म्युजिक ग्रुप द्वारा महान पार्श्वगायक मोहम्मद रफी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर सदाबहार युगल गीतों की एक शाम सुहानी रात ढल चुकी का आयोजन 23 दिसंबर सोमवार सायं 7 बजे से संकुल हॉल कालिदास अकादमी उज्जैन में किया जाएगा।
अध्यक्ष दिनेश त्रिवेदी तथा संयोजक महेश टटवाल ने बताया कि कार्यक्रम की परिकल्पना वरिष्ठ कलाकार शिव हरदेनियां ने की है तथा शहर में पहली बार कोई युगल गीतों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सीईओ जिला सहकारी बैंक आलोक यादव, उपसंचालक कृषि सी.एल. केवड़ा, डिप्टी कमिश्नर ओ.पी. गुप्ता, चार्टर आकउन्टेंट डॉ. अनुभव प्रधान, समाजसेवी अनवर पटेल, समाजसेवी विशाल बागढ़िया, कैलाश सोनी, पं. प्रमोद शर्मा, महेन्द्रकुमार जाधव, आचार्य डॉ. भवानीशंकर भारती, कामरेड यू.एस. छाबड़ा उपस्थित रहेंगे।
आपने बताया कि संस्था के वरिष्ठ एवं नवोदित कलाकार डॉ. मोहम्मद शादाब, हर्ष मिश्रा, संजय गेहलोत, रघुनाथ सूर्यवंशी, गजेन्द्रप्रतापसिंह, शक्तिसिंह, रवि चौबे, विजय जोशी, धीरज शर्मा, रमेश दायमा, सोनालीसिंह, संध्या गरवाल, कल्पना टटवाल, नुपुर कौशल, वृशाली कुलकर्णी, खुशबु जैन, कुसुम नागवंशी, कुहु जोशी, श्रुति जोशी गीतों के माध्यम से स्वरांजलि प्रस्तुत करेंगे। दीपेश जैन एवं जयेन्द्र रावल के संगीत संयोजन में ब्रजेश अंजान, असलमभाई, अनिल कुरेल, सोनू ललावत, हिमांशु मेहर वाद्य यंत्रों के अद्भुत समायोजन से गीतों को माधुर्य प्रदान करेंगे। इस अवसर पर युवा संगीतज्ञ सावन कुमार को रफी स्मृति कला सम्मान 2019 से सम्मानित किया जाएगा। संचालन नवतेजसिंह एवं अशोक व्यास भोपाल करेंगे।