वेतनमान विसंगति दूर करने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

एलोपैथिक चिकित्सा शिक्षकों तथा लाइब्रेरियन एवं क्रीड़ा अधिकारी से मिल रहा आधा वेतन



उज्जैन। उज्जैन आयुर्वेद महाविद्यालय के शिक्षक संघ द्वारा आयुष चिकित्सा शिक्षा मंत्री को भोपाल जाकर ज्ञापन सौंपा। २५ दिसम्बर को प्रात: आयुष चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुश्री विजयलक्ष्मी साधो के निवास पर जाकर आयुष महाविद्यालय में शिक्षकों को वेतन विसंगति के संबंध में एक ज्ञापन दिया। उक्त ज्ञापन पर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया लाइब्रेरियन एवं क्रीड़ा अधिकारी से भी आधा वेतन आयुष शिक्षकों को दिया जा रहा है, जो आयुष शिक्षकों के साथ अन्याय है। उक्त विसंगति को दूर करने के लिए शासन स्तर दूर करने की माँग ज्ञापन के माध्यम से आयुष चिकित्सा शिक्षा मंत्री से की। इस अवसर पर भोपाल के डॉ. आर.के. पति, डॉ. सलिल जैन, डॉ. स्वतन्त्र चौरसिया, डॉ. दिवाकर पटेल, डॉ. निरंजन शर्मा, डॉ. प्रकाश जोशी उपस्थित थे।