स्वामी मुस्कुराके का “मुस्कुराहट संचार दूत अलंकरण“ से  बहुमान


उज्जैन। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, इंदौर द्वारा पुलिस दूर संचार शाखा के नव प्रशिक्षु हेतु “एक शाम राष्ट्र के नाम“ देश भक्ति संध्या  एवं तकनीकी प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक डॉ रमन सिकरवार ने स्वामी मुस्कुराके का शाल, श्रीफल तथा “मुस्कुराहट संचार दूत “ सम्मान से बहुमान कर सम्मानित किया।
राष्ट्रपति पदक से सम्मानित, आंनद विभाग के नोडल अधिकारी स्वामी मुस्कुराके को विशेष रूप से मुख्य अतिथि  के रूप में उज्जैन से आमन्त्रित किया गया। अध्यक्षता पुलिस महानिरीक्षक डॉ रमन सिंह सिकरवार ने की। विशेष अतिथि पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी, निदेशक एफएस एल डॉ नरेंद्र परमार, वरिष्ठ पत्रकार नवनीत शुक्ला थे। सुरमई निशा में उज्जैन के स्वामी मुस्कुराके ने ठहाकों और तालियों की बोछार से शीत लहर में गर्माहट का एहसास करवाया..“ तनाव से मुक्ति और मुस्कुराने की शक्ति“ विषय पर रोचक टिप्स प्रदान की। इस अवसर पर आधुनिक संचार उपकरणों की प्रदर्शनी का शुभारंभ स्वामी मुस्कुराके द्वारा किया गया। संचालन उपनिरीक्षक मलय महंत ने किया आभार संजीव तिवारी द्वारा किया गया।