देवास। नौकरी पैसा, कामकाज एवं शिक्षार्जन के लिये देवास-इन्दौर जाने आने वाले डेली अपडाऊनर्स की परेशानियॉ किसी से छिपी हुई नहीं थी। नगर पालिक निगम एवं सुत्र सेवा आपरेटर्स द्वारा डेली अपडाऊनर्स की आवागमन की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विगत वर्ष में बस सेवा शुरू की गई थी। डेली अपडाऊनर्स संघ के ललित भोपाले ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीते वर्ष में डेली आवागमन के लिये 7 बसे संचालित की गई थी। जिससे अपडाऊनर्स की आवागमन की परेशानियॉ कुछ हद तक कम हुई थी। वहीं 3 बसे अभी बढ़ाई गई है, साथ ही स्मार्ट-रियायत कार्ड बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जिससे डेली अपडाऊनर्स संघ में हर्ष व्याप्त है। संघ की और से देवास से इन्दौर जाने आने वाले डेली अपडाऊनर्स से आग्रह किया गया है कि बस किराये में रियायत के लिये स्मार्ट कार्ड जारी किये जा रहे है। प्रक्रिया अनुसार स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिये डेली अपडाऊनर्स महात्मा गांधी बस स्टेण्ड सुत्र सेवा ऑफिस में प्रात: 11 बजे से शाम 7 बजे तक सम्पर्क कर सकते है। डेली अपडाऊनर्स संघ के सपना पंवार, जितेन्द्र शर्मा, इमरान खान, सुरेन्द्र मोर्य, दीपक सत्या, विजेन्द्र पाल, राम चौधरी आदि ने नगर निगम प्रशासन एवं सम्पर्क सुत्र सेवा का आभार व्यक्त किया है।
डेली अपडाऊनर्स के स्मार्ट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ