श्री विश्वकर्मा जयन्ती महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया


उज्जैन। विश्वकर्मा गुजराती समाज उज्जैन के तत्वावधान में स्थानीय नामदारपुरा धर्मशाला में सृष्टि रचियता भगवान विश्वकर्मा मन्दिर में विश्वकर्मा जयन्ती पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। जिसमें सभी स्वजातीय बन्धुओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति रही।
उक्त कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उज्जैन समाज इकाई के अध्यक्ष श्री रमेशचंद शर्मा ने बताया कि मंदिर में प्रात: 9 बजे से भगवान विश्वकर्मा का शृंगार, पूजन, हवन, शांतिपाठ, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया गया। इसी क्रम में स्व. डॉ. श्री महेशचंद्रजी विश्वकर्मा (शाजापुरवाले) की स्मृति में जयन्ती के शुभ अवसर पर नि:शुल्क ब्लड शुगर जाँच शिविर का आयोजन भी रखा गया था। जिसमें समाजजनों ने अपनी सहभागिता कर इस अवसर का लाभ लिया। तत्पश्चात् दोपहर 01 बजे भगवान विश्वकर्मा की महाआरती की गई तथा इसके पश्चात् भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के सभी महिला-पुरूष ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर समाज के सर्वश्री अशोक जी शर्मा, रामप्रसाद सुनेरिया, बाबूलालजी विश्वकर्मा, सुरेशजी एवं युवा मण्डल अध्यक्ष श्री चिंतामण शर्मा, कमलेश शर्मा, श्री गजेन्द्र सोठिया, संतोष आदि युवा साथीगणों ने भूमिका निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया तथा सभी का आभार व्यक्त किया।