चिकित्सा शिविर आयोजित


उज्जैन। शा. धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रकाश जोशी के नेतृत्व में सेवाधाम आश्रम अम्बोदिया में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मनोरोगी, त्वचा के विकार तथा रक्त अल्पता के रोगियों की चिकित्सा कर महाविद्यालय में उपलब्ध औषधीय का वितरण किया गया। इस चिकित्सा शिविर में सेवाधाम के चिकित्सक डॉ. आनन्द के साथ डॉ. विकास शर्मा, डॉ. पी. निरंजन, डॉ. प्रीती माजी, डॉ. अपर्णा व्यास एवं अरुण सोलंकी तथा सुभाष प्रधान का सराहनीय सहयोग रहा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।