रांची। कोरोना के चलते झारखंड में पति-पत्नी के बीच झगड़े के मामले ज्यादा सामने आए हैं। लॉकडाउन के कारण पति और पत्नी साथ-साथ घर में सुखी रहने की बजाय झगड़ रहे हैं।
पुलिस भी समझदारी दिखाते हुए इन मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने की बजाय काउंसिलिंग कर झगड़े समाप्त करने का काम कर रही है। कोतवाली थाने में बीते एक सप्ताह में 9 मामले सामने आए। पुलिस ने 3 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की, जबकि 6 मामलों को काउंसिलिंग के माध्यम से निपटा लिया। जो भी मामले सामने आए वह भी हास्यास्पद ही कहे जाएंगे, क्योंकि लॉकडाउन के चलते पति दिनभर घरों में रहते हैं, ऐसी स्थिति में पत्नी अपने पति से घर के छोटे छोटे काम बताती रहती है और यही छोटी-छोटी बातें झगड़े का कारण बन रही है।
लालपुर क्षेत्र की बात करे तो पता चला कि पति दिनभर टीवी देखने में व्यस्त रहता है। इसी बात की शिकायत करने पर झगड़ा हो गया। कोकर क्षेत्र में एक महिला ने पति के नशा करने पर ही पुलिस में शिकायत कर दी। कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे पति-पत्नी के किस्से लॉकडाउन में पुलिस के लिए झमेला बने हुए हैं।
लॉकडाउन के चलते बढ़े पति-पत्नी के झगड़े