स्वर्णिम भारत मंच द्वारा मनाई जाएगी टमाटर, मिट्टी के लेप से मालवी होली कृष्णभक्ति में झूमेगा शहर
उज्जैन। द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण के आँगन गोपाल मंदिर पर स्वर्णिम भारत मंच के तत्वावधान में 14 मार्च को रंगपंचमी पर्व पर मालवी रापट रोलिया का आयोजन किया जावेगा। जिसमें हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देशी टमाटर, पीली मिट्टी के लेप से होली मनाई जाएगी।कार्यक्रम के संयोजक जयंत सिंह गौर व पीयूष चौहान रहेंगे।
स्वर्णिम भारत मंच के दिनेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्वर्णिम भारत मंच द्वारा द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण के आँगन गोपाल मंदिर पर 14 मार्च को सुबह 9 बजे से 3 बजे तक रंगपंचमी उत्सव मनाने के लिए मालवी रापट रोलिया का आयोजन किया जावेगा। कार्यक्रम के सूत्रधार जयंत सिंह गौर व पीयूष चौहान के प्रयासो से देशी टमाटर ,पीली मिट्टी के लेपन से होली मनाई जाएगी। द्वारकाधीश के सामने संगीत की धुन पर युवा थिरकेंगे। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रंगपंचमी की धूम संगीत की धुन गोपाल मंदिर पर रहेगी। कार्य्रकम संयोजक जयंत सिंह गौर व पीयूष चौहान ने बताया कि रंगपंचमी पर ऐसे तो पूरे शहर में होली की धूम रहती है पर खास बात ये है कि गोपाल मंदिर भगवान कृष्ण के दरबार मे कृष्ण भक्तों के लिए स्वर्णिम भारत मंच ही रापट रोलिया का आयोजन करता है जिसमे बड़ी संख्या में शहरवासी सम्मिलित होकर होली खेलते है।