पार्षद माया राजेश त्रिवेदी का घर घर राशन पहुंचाओ अभियान जारी
उज्जैन। वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने घर-घर राशन पहुंचाओं अभियान के तहत दो दिनों में 9 गांव में करीब 900 से अधिक परिवारों तक 7 टन सूखा राशन पहुंचाया।
माया त्रिवेदी के अनुसार वार्ड के लगभग हर घर सुखा राशन पहुंचाने के लिए अभियान जारी रहेगा। शहर एवं ग्रामीण परिवेश के वार्ड 12 में नई दिल्ली, मोहनपुरा, मोहनपुरा पाल, कुत्ता बावड़ी, सदावल, सीवरेज फॉर्म, नाग तलाई, मुल्लापुरा, शिप्रा पुरा, भंडारिया खाल क्षेत्र में 900 से अधिक परिवारों तक ट्रैक्टर के माध्यम से 7 टन से अधिक सुखा राशन पहुंचा दिया है। वार्ड के शहरी क्षेत्र दानीगेट, बिलौटीपुरा, अनंत पेट में यह मुहिम आज से शुरू की जाएगी। पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने बताया कि घर घर राशन पहुंचाओ अभियान में कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व उपाध्यक्ष विक्रमसिंह पटेल, जीवन सिंह पटेल, करण सिंह पटेल, योगेश साद, पंकज सोलंकी, धर्मेश हाड़ा, उमेश भट्ट, मनोज दुबे, सुनील चौधरी, ओमप्रकाश मकवाना, राकेश मोदी, संतोष सिद्धनाथ, सलीम मंसूरी के साथ श्री क्षेत्र पंडा समिति के अध्यक्ष पंडित राजेश त्रिवेदी भी मौजूद रहे।