ऑनलाइन चेस स्पर्धा में उत्कर्ष भागवत अव्वल


उज्जैन। जीनियस चेस अकादमी एरिना द्वारा आयोजित किए गए ऑनलाइन जिला स्तरीय चेस स्पर्धा में उत्कर्ष भागवत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें जिले के कुल १० खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसकी खासियत यह रही कि इस स्पर्धा में शामिल सभी खिलाड़ियों ने अपने घरों में रहकर ही कम्प्यूटर के माध्यम से चेस स्पर्धा खेली। १० राउंड में आयोजित स्पर्धा में उत्कर्ष ने ८ राउंड में विजय प्राप्त की। स्पर्धा में द्वितीय स्थान पर सूरजभानसिंह चंदेल रहे। तृतीय स्थान विनोद कुमार जोशी ने प्राप्त किया।