जरूरतमंदों में बांटे डेढ़ क्विंटल तरबूज


देवास। लॉकडाउन में शहर में कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें फलों की आवश्यकता है, पर उन्हें फल उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। ऐसी विकट परिस्थिति में डेली अप-डाउनर्स टीम व ह्यूमन राइट्स क्राइम कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन टीम देवास ने संयुक्त रूप से 8 मई को जरूरतमंदों में डेढ़ क्विंटल तरबूज का वितरण किया। दोनों टीम ने शहर में अलग-अलग जगह अपैक्स हॉस्पिटल के पीछे, शिवशक्ति नगर के पास व अन्य कई बस्तियों में जाकर जरूरतमंदों को तरबूज वितरित किए। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की लीला सोलंकी को भी जरूरतमंदों के लिए तरबूज उपलब्ध करवाए गए। इस कार्य में ललित भोपाळे, निशा यादव, सपना पवार, पंकज जाधव, दीपक शाक्य, सचिन चावड़ा, हरीश पटेल, सुरेंद्र मौर्य, जितेंद्र शर्मा, वीरेंद्र पाल आदि सदस्य का सहयोग रहा। उल्लेखनीय है कि गत 22 मार्च से डेली अप-डाउनर्स टीम की टीम जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करवा रही है। अब यह टीम ह्यूमन राइट्स क्राइम कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन टीम के साथ मिलकर जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने का काम कर रही है।