उज्जैन। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी कि उज्जैन जिले में संचालित महिला एवं बाल विकास परियोजनाओं में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 17 और सहायिका के 18 पूर्णत: अस्थाई (मानसेवी) एवं मानदेय आधारित रिक्त पदों की पूर्ति के लिये पात्र महिलाओं के आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक महिला आवेदक अपने पूर्णत: भरे हुए आवेदन-पत्र मय आवश्यक सहपत्रों और हस्ताक्षर सहित अपने क्षेत्र के सम्बन्धित महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में 25 सितम्बर 2020 तक कार्यालयीन दिवस में शाम 5 बजे तक निर्धारित प्रारूप में जमा करा सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भरतपुरी उज्जैन में सम्पर्क किया जा सकता है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित