भोजन वितरण योजना का समापन

उज्जैन। वे.रे.ए.यू. शाखा उज्जैन द्वारा रेल परिवार के सहयोग से लॉकडाउन प्रारंभ होने के बाद 12 अप्रैल से जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन वितरण प्रारंभ किया गया था।

समाज के प्रति दायित्व समझते हुए वे.रे.ए.यू. ने यह योजना का प्रारंभ की। मंडल अध्यक्ष एस.एस. शर्मा ने बताया कि 12 अप्रैल से प्रतिदिन 600 भोजन पैकेट जरूरतमंद को वितरित किए गए। लगातार ७० दिनों तक वितरण करने के बाद २० जून को इस योजना का समापन किया गया।


वे.रे.ए.यू. शाखा कार्यालय में आयोजित इस समापन समारोह में प्रकाश चित्तौड़ा व सुरेन्द्रसिंह अरोरा के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अतिथिद्वय ने इस प्रयास की सराहना करते हुए सभी रेल कर्मचारियों के स्वयंस्फूर्त सहयोग की प्रशंसा की। भोजन बनाकर एवं पैकेट बनाने वाले रसोई टीम का सम्मान किया गया। पूरी टीम ने कोरोना सुरक्षा का ध्यान रखकर जो सहयोग किया, उसके लिए आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर रवीन्द्र उपाध्याय, पंकज सक्सेना, दीपक परदेसी, शाखा अध्यक्ष अरुण सक्सेना, नितीन पोल, अनिल चौबे, दिलीप सुरावत, अरविंद वर्मा, व्ही.जी. बोकिल, कमलेश कुशवाह, प्रवीण मेहता, राजेश राठौर आदि बड़ी संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित थे।