लॉकडाउन में चलाए गए जरूरतमंदों को राशन अभियान का नाना जी का जन्मदिन मनाकर किया समापन


देवास। पूरे लॉकडाउन में जरूरतमंदों को राशन व अन्य आवश्यक सामग्री वितरण का जो कार्य डेली अपडाउनर्स की टीम व ह्यूमन राइट्स क्राइम कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन टीम ने किया, उसका 1 जून को पुलिस की पाठशाला में श्रेया शुक्ला के नानाजी का जन्मदिन मनाकर समापन किया गया।
डेली अपडाउनर्स टीम के ललित भोपाळे ने बताया कि टीम के सभी सदस्यों ने पूरे लॉकडाउन में पुलिस व प्रशासन के सहयोग से शहरभर में जरूरतमंदों को सूखा राशन व आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति की। इस दौरान कई मजदूर जो शहर से होते हुए अन्य शहरों की ओर जा रहे थे, उन्हें भी आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। अब जबकि लॉकडाउन में सभी को बाहर निकलने की छूट मिल चुकी है, अत: डेली अपडाउनर्स की टीम ने भी राशन व आवश्यक सामग्री वितरण के कार्यक्रम का 1 जून को समापन किया। टीम ने पुलिस की पाठशाला में श्रेया शुक्ला के नानाजी का जन्मदिन मनाकर कार्यक्रम का समापन किया। जन्मदिन के उपलक्ष्य में बच्चों के बीच चिप्स व जूस के पैकेट वितरित किए गए। टीम को प्रोत्साहित करने के लिए डीएसपी शशांक जैन, डीएसपी निलेश्वरी डावर, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र दुबे (पुलिस की पाठशाला), निशा यादव, सपना पवार, योगिता पवार, मानसी शास्त्री, सुरेन्द्र मौर्य, पंकज जादव, दीपक शाक्य, जितेन्द्र शर्मा, ललित भोपाळे व ह्यूमन राइट्स क्राइम कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन टीम के सदस्य उपस्थित थे।