उज्जैन। हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में सोमवार को कृषि उपज मंडी स्थित गणेश मंदिर परिसर में व्यापारी संघ द्वारा औषधीय युक्त पौधों का रोपण किया। इस दौरान संघ अध्यक्ष मुकेश हरभजनका, उपाध्यक्ष अनिल गर्ग, अनिल शेखावत, सचिव विजय कोठारी, सहसचिव राजेन्द्र राठौर, संचालक एवं व्यापारी साथी गिरीश हरभजनका, गोविन्द खंडेलवाल, मनीष जैन, पंकज जयसवाल, नरेन्द्र चावड़ा, राकेश अग्रवाल, अमर अग्रवाल, दीपक लाठी, अभिषेक जैन, घनश्याम मारू, शिवम् राजपूत, मोहन राठौर, आनंद बडेरा, अनिल जैन, तुलसी दिलीप कृपलानी, कमल सैनी, सचिन नाहटा, आशीष खंडेलवाल, राजू राठौर, विनय जैन, राजेश गर्ग आदि मौजूद थे।
हरियाली अमावस्या पर मंडी में औषधियों के पौधों का रोपण किया