हिंदू जागरण मंच मालवा प्रांत वर्चुअली मनाएगा श्री चंद्रशेखर आजाद की जन्म जयंती


उज्जैन। हिंदू जागरण मंच मालवा प्रांत द्वारा अमर बलिदानी श्री चंद्रशेखर आजाद जी की जन्म जयंती पर आज पुण्य स्मरण एवं स्मृतयान्जलि वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया जा रहा है।


कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मालवा प्रांत कार्यवाह शंभू गिरी, पूर्व लोकसभा स्पीकर व पूर्व सांसद इंदौर सुमित्रा महाजन ताईजी, शंकर लालवानी सांसद इंदौर, गुमानसिंह डामोर सांसद रतलाम झाबुआ, रमेश मेंदोला अध्यक्ष मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ व विधायक क्षेत्र क्रमांक दो एवं मालवा प्रांत के अध्यक्ष आशीष बसु ऑनलाइन जुड़ेंगे व अपने विचार रखेंगे। यह आयोजन ’ऑनलाइन रहेगा जिसे हिंदू जागरण मंच के फेसबुक पेज, यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर शाम 5ः00 बजे से लाइव देखा जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक नितिन धारकर व सह संयोजक पंडित राजपाल जोशी हैं।



मालवा प्रांत प्रचार प्रमुख पं. राजपाल जोशी ने बताया कि इस वर्चुअल कार्यक्रम में भारत माता के वीर सपूत भूतपूर्व सैनिक, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कुश्ती, कबड्डी, निशानेबाजी, बॉडीबिल्डिंग, सॉफ्टबॉल आदि खेलों से जुड़े खिलाड़ी ओलंपियन व कोच उपस्थित रहेंगे एवं सभी गणमान्य के द्वारा इनका मौखिक स्वागत एवं सम्मान ऑनलाइन किया जाएगा। तत्पश्चात कमलेश सिंह का उद्बोधन होगा।