उज्जैन। शहर जिला महिला कांग्रेस द्वारा शुक्रवार पुलिस महानिदेशक के नाम उज्जैन पुलिस महा निरीक्षक उज्जैन को उपासना शर्मा इंदौर की सुरक्षा को लेकर एआईजी पार्वती कनेश को महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुश्री अंजू जाटवा के नेतृत्व में महिला कांग्रेस द्वारा ज्ञापन दिया गया।
सुश्री जाटवा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जैसा कि सबको विदित ही होगा कि विगत सात जुलाई को भाजपा मध्यप्रदेश शासन के मंत्री तुलसी सिलावट से महिला उपासना शर्मा द्वारा एक सवाल पूछे जाने के पश्चात से सिलावट समर्थकों द्वारा उक्त महिला के संबंध में अत्यंत आपत्तिजनक, अमर्यादित, अभद्र, असभ्य भाषा का उपयोग कर टिप्पणी की गई। इस घटना में लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन हुआ है और भाजपा व इसके कार्यकर्ता हिटलरशाही गुंडई पर आमदा हो गए। इतना ही नहीं उक्त समर्थकों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म आदि पर उक्त महिला के सम्बंध में कॉल गर्ल आदि जैसे गन्दे शब्दों का उपयोग कर उक्त महिला का चरित्रहनन करने का दूषित प्रयास किया है, जिससे महिला ही नहीं समूचे वर्ग का अपमान हुआ है। उपासना शर्मा को पुख्ता पुलिस सुरक्षा दी जाए, जिससे उक्त महिला शर्मा भयमुक्त होकर जीवनयापन कर सके। इस अवसर पर महिला कांग्रेस कॉर्डिनेटर पूर्णिमा पांडेय, वरिष्ठ नेत्री पुष्पा सिकरवाल, महामंत्री गीता यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सुश्री रूही सेन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर ज्ञापन दिया गया।