रेडियो दस्तक 90.8 FM का कार्यक्रम मिशन कोरोना, कोरोना से बचाव के लिए लगातार कर रहा श्रोताओं का जागरूक

उज्जैन। वर्तमान में कोरोना के प्रकोप ने आमजन के जीवन को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उज्जैन का पहला कम्यूनिटी रेडियो, रेडियो दस्तक 90.8 FM यूनिसेफ और कम्यूनिटी रेडियो एसोसिएशन के सहयोग से मिशन कोरोना कार्यक्रम की श्रृंखला की इस कड़ी में होम केयर ड्यूरिंग क्वारेंटाइन विषय पर विशेष कार्यक्रम प्रसारित कर रहा है। जिसके अर्न्तगत लोगों को कोरोना से बचाव के विभिन्न तरीकों से अवगत कराया जा रहा है जिसका प्रसारण दिनांक 25 जुलाई शनिवार को शाम 5 बजे और पुनः प्रसारण 26 और 27 जुलाई को दोपहर 1 बजे किया जा रहा है। जिसमें विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. अजय सिंह तौमर होम क्वारेंटाइन विषय पर श्रोताओं को जानकारी देंगे।
रेडियो दस्तक लगातार कोरोना संक्रमण के प्रति श्रोताओं को जागरूक करने के उद्देश्य जागरूकता कार्यक्रम प्रसारित कर रहा है। कोरोना संकट की इस घड़ी में क्या - क्या उपाय करके संक्रमण से बचा जा सकता है यह बात रेडियो दस्तक 90.8 FM अपने कार्यक्रम मिशन कोरोना के भाग-4 होम केयर ड्यूरिंग क्वारेंटाइन के माध्यम से बता रहा है। इसमें क्वारेंटाइन पीरियड में स्वयं की और जिसमें लक्षण दिखाई दे रहे है उनकी देखभाल करने के तरीकों से श्रोताओं को अवगत कराया जा रहा है। जिसमें डॉ. अजय सिंह तौमर जो की शहर के कोविड और क्वारेंटीन सेंटर के इन्चार्ज है साथ ही नेत्ररोग विशेषज्ञ भी है उनके माध्यम से कई महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम का प्रसारण दिनांक 25 जुलाई शनिवार को शाम 5 बजे और पुनः प्रसारण 26 और 27 जुलाई को दोपहर 1 बजे किया जा रहा है। कार्यक्रम में रेडियो दस्तक 90.8 FM एक्सपर्ट डॉ. तौमर ने रेडियो दस्तक  90.8 FM के इस कार्यक्रम में कार्यक्रम की संचालिका सुश्री अमृता कुलश्रेष्ठ से चर्चा करते हुए करते हुए संक्रमण काल में खान.पान और रहने के तरीको से श्रोताओं को अवगत काराया और होम क्वारेंटाइन को कोरोना नामक बीमारी से बचने का सर्वोच्च उपाय बताया। इस अवसर पर रेडियो दस्तक 90.8 FM के टीम मेम्बर डॉ. विनोद बैरागी, श्री रवि लोहिया, पुनित अग्रवाल, मुनि बाहेती, दिलीप परयानी आदि उपस्थित रहे।