उज्जैन। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन के लिए उज्जैन से अवन्तिकापुरी की मिट्टी, माँ क्षिप्रा का जल एवं बाबा महाकालेश्वर की प्रिय भस्म अयोध्या पहुंचाई जा रही है, जिससे 3 दिवसीय कार्यक्रम से पूर्व 3 अगस्त को समस्त तीर्थों की मिट्टी एवं प्रमुख नदियों के जल से शुध्दिकरण, 4 अगस्त को रामार्जन यज्ञ एवं 5 अगस्त को 12.15 पर 31 सेकंड के अभिजीत मूहूर्त विश्व नायक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी मंदिर का शिलान्यास कर निर्माण कार्य का श्रीगणेश करेंगे।विभाग मंत्री महेश तिवारी के अनुसार सामग्री पहुंचानें से पहले महाकालेश्वर मंदिर मे निर्वाणी अखाड़े के गादीपति संत विनीत गिरी महाराज द्वारा मंत्रोच्चार कर सामग्री विहिप के पदाधिकारीयों को भेंट की गई। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांत संगठन मंत्री नंददास, अनिल कासलीवाल, महेश तिवारी, महेश आंजना, विनोद शर्मा, अशोक जैन, अंकित चौबे, नारायण सिंह, मुकेश खण्डेलवाल, हेमन्त गुप्ता, दर्शन परमार, यगेन्द्र गुप्ता, अमन चौरसिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पहुंचाई अवंतिकापुरी की मिट्टी, मां क्षिप्रा का जल, बाबा महाकाल की भस्म