उज्जैन की कु. आस्था की राखियों की मांग अमेरिका में


उज्जैन। उज्जैन में फ्रीगंज माधवनगर क्षेत्र में रहने वाली कु. आस्था के हाथों से बनाई गई राखियों की माँग अमेरिका में भी होने लगी है। कु. आस्था मुंशी बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है व बचपन से ही होनहार प्रकृति की होने के कारण विगत ५-६ वर्ष से स्वदेशी राखियाँ बनाकर तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान के अलावा भारत के कई प्रांतों में राखियाँ आदि जगह भेज रही हैं। इस बार अमेरिका में निवासरत भारतीयों द्वारा कु. आस्था को राखियों के आर्डर दिया गया, जिस पर आस्था ने अमेरिका में भी राखियाँ भेजी। कु. आस्था के पिता स्व. मनोज कुमार मुंशी का कुछ वर्ष पहले ही निधन हो चुका है। घर में मात्र एक भाई व माँ के साथ आस्था अपना जीवन यापन कर रही है। चीनी राखियों के बहिष्कार की दिशा में आत्मनिर्भर होकर राखियाँ बनाकर देश-विदेश में बेच रही हैं। यह जानकारी हरीशसिंह गुड़पलिया ने दी।