आम्बापुरा की झांकी प्रथम, किशनपुरा को द्वितीय पुरस्कार


श्री राम भक्त मंडल अशोक नगर ने किया फूलडोल चल समारोह का स्वागत
उज्जैन। श्री रामभक्त मंडल के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सोमवार को अशोक नगर फ्रीगंज से निकलने वाले फूलडोल चल समारोह, झांकियों एवं खलिफाओं का साफा बांधकर, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। इस दौरान आम्बापुरा की झांकी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया वहीं दूसरे स्थान पर किशनपुरा तथा तीसरे स्थान पर देसाईनगर की झांकी रही।  
श्री राम भक्त मंडल सार्वजनिक गणेशोत्सव के 21वें वर्ष में आयोजित स्वागत समारोह में मुख्य रूप से चंद्रभानसिंह चंदेल, राजा कालरा मौजूद रहे। इस दौरान मंडल के धर्मेन्द्र गोईया, आशीष आठिया, गौरव दुबे, अजय बगोरिया, मनीष सुयवशी, जीतु मालवीय, रूद्रपाल सिंह चैहान, सुनील मोर्य, गोटु मालवीय, नवीन वर्मा, दीपु मालवीय, शरद आठिया, संकेत भाई, दीपक आठिया, सावन तिलकर, दिव्यांश कुशवाह, मोहित सोलंकी, प्रेम आठिया आदि मौजूद रहे। धर्मेन्द्र गोईया ने बताया कि गणेशोत्सव में 11 सितंबर को विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा तथा 13 सितंबर को गणपति विसर्जन धूमधाम से किया जाएगा।