पंचमी पर लगेगा चामुंडा माता को 56 भोग


स्वच्छता अभियान को ध्यान में रख इस वर्ष से खीर प्रसाद दोने की बजाय कटोरी में देंगे
उज्जैन। नवरात्रि की पंचमी पर 3 अक्टूबर को मां चामुंडा के दरबार में 56 भोग लगाया जाएगा। माता का अद्भुत श्रृंगार होगा तथा सुबह खीर प्रसादी का वितरण प्रारंभ होगा जो रात तक चलेगा। वहीं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए प्रथम बार माता के दरबार से खीर प्रसाद दोने में वितरित न करते हुए स्टील की कटोरी में प्रदान किया जाएगा।
शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने बताया कि पं. शरद चौबे के आचार्यत्व में समाजसेवी हरिसिंह यादव द्वारा मां चामुंडा को 56 भोग अर्पित किया जाएगा। हरिसिंह यादव द्वारा नवरात्रि की पंचमी पर वर्षों से मां चामुंडा को 56 भोग अर्पित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 3 अक्टूबर को सुबह 5 बजे से खीर प्रसाद का वितरण होगा जो दिन भर चलेगा। सुबह आरती के पूर्व 56 भोग लगेगा, मंदिर का भव्य श्रृंगार होगा। हरिसिंह यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष से खीर प्रसाद दोने की बजाय स्टील की कटोरी में प्रदान किया जाएगा ताकि स्वच्छता बनी रहे। शाम को महाआरती होगी।