उज्जैन। दिनांक 19 जनवरी 2020 रविवार को भारतीय विद्यालय एवं लिटिल जेम्स प्ले स्क्ूल का सामूहिक रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुती देकर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती अंशु यादव जी द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।
गणेश वंदना, शौर्य एक्ट, कालबेलिया, घुमर, रासलीला, गोविंदाआला, देशभक्ति जैसे विभिन्न प्रस्तुतियों के साथ अंतिम प्रस्तुती ‘राधा कृष्ण के फूलों की होली’ ने समा बांध दिया। नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा बाॅडी बिल्डिंग शो आकर्षण का केन्द्र रहा।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष श्री कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ, संस्था निदेशिका सुश्री अमृता कुलश्रेष्ठ मेडम, प्राचार्य मीना नागर, प्रधानाध्यापिका श्रीमती नुसरत जहां तथा मोनिका श्रीवास्तव मेडम उपस्थित रहें एवं आभार विद्यालयीन निदेशिका डाॅ. तनुजा कद्रे मेडम ने माना।
भारतीय स्कूल एवं लिटिल जेम्स प्ले स्कूल में वार्षिकोत्सव