श्रीनगर। कल जब देश में कई युवा वेलेंटाइल डे मना रहे होंगे, वहीं दूसरी ओर देश में पुलवामा हमले की बरसी भी मनाई जाएगी। पिछले साल २०१९ में पुलवामा में आतंकियों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वाहन पर विस्फोटकों से भरी कार टकरा दी, जिससे भीषण धमाका हुआ और सीआरपीएफ के ४० से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। इस घटना ने पूरे देश को दहला कर रख दिया था।
कायर आतंकियों ने गत वर्ष देश के विरुद्ध कायराना साजिश रची। पुलवामा में सीआरपीएफ के वाहन को विस्फोटकों से भरी कार से टक्कर मार दी। इस आत्मघाती हमले में भीषण विस्फोट में ४० से ज्यादा जवान शहीद हुए। १४ फरवरी को जब देशभर के युवा वेलेंटाइन डे मना रहे थे, इसी समय आतंकियों ने यह कायराना हरकत की। पुलवामा जिले के लीथोपोरा में सीआरपीएफ की बस को आतंकियों ने विस्फोट से उड़ा दिया। विस्फोट इतना भयंकर था कि दूर-दूर तक शहीद जवानों के शवों बिखर गए। पूरी सड़क लहू से लहूलुहान हो गई थी। यहाँ आतंकियों ने पूरी तैयारी कर रखी थी। अन्य जवान मोर्चा संभालते उसके पहले ही आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। धमाका इतना तेज था कि दूर-दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी। इस हमले से देश में इतना आक्रोश व्याप्त हो गया था कि हर देशवासी की जुबान पर बदला लेने की बात थी। जिसने हमले को अंजाम दिया, वह उसी क्षेत्र का २० वर्षीय युवा आदिल अहमद डार था। आदिल पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश ए मोहम्मद से जुड़ा हुआ था। इस हमले के बाद २६ फरवरी को देश की सेना ने इसका बदला भी लिया। वायुसेना ने तड़के पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकियों के ठिकानों को तहस-नहस कर दिया।
पुलवामा हमले की बरसी कल, लथपथ थी सड़क, देश दहल गया था