उज्जैन। कोरोना वायरस से ना चिंतित और ना ही घबराने की जरूरत है। केवल सावधानी और एहतियात बरतने की आवश्यकता है। कोरोना से बचाव के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करें। कोरोना जैसे लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार आदि दिखे तो तत्काल चिकित्सकों से सलाह ले और इलाज कराएं। एहतियात के बतौर हाथ में मिलाएं। दूर से ही हाथ जोड़िए।
यह बात उज्जैन के संभागायुक्त श्री आनंद शर्मा ने मंगलवार को कोरोना वायरस से संबंधित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लेने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करते हुए बताई। संभागायुक्त श्री शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस अब चीन के अलावा अन्य देशों के साथ भारत में भी कुछ प्रभाव देखा गया है। इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार चिंतित है। इसके लिए प्रदेश भर में एडवाइजरी जारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे इसके लिए जन जागरण करें। संभागायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान में मीडिया की भूमिका सर्वाधिक प्रभावी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों वर्कशॉप, मानीटरिंग दल एवं लोक संपर्क के जरिए लोगों में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता लाई जा रही है। इस मौके पर पत्रकार सर्वश्री सतीश गौड़, राजेंद्र पुरोहित, राजेश रावत, रामचंद्र गिरी, राजेंद्र राठौर, खालिक मंसूरी, हेमंत भोपाळे, पवन गरवाल, अरुण राठौर, मनीष पांडे मौजूद थे।
कोरोना वायरस से घबराए नहीं, सावधानी बरतें, हाथ जोड़े, हाथ ना मिलाएं : संभागायुक्त