देवास। राज्य शासन के निर्देशानुसार विभिन्न जिलों के श्रमिकों को समय-समय पर देवास लाने या देवास से बाहर ले जाने की कार्यवाही के लिए कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने विभिन्न अवसरों पर उक्त कार्य कुशलता पूर्वक संपादित करने के लिए आदेश जारी कर दल का गठन किया गया है।
जारी आदेशानुसार दल में आयुक्त नगर निगम देवास श्री विशाल सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास, समस्त एसडीएम,जिला परियोजना समन्वयक देवास, जिला परिवहन अधिकारी देवास श्रीमती जया वासवा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवास, कार्यपालन यंत्री श्री आरके जैन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सुरेंद्र ठाकुर, निगमायुक्त/संबंधित समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अधीक्षक भू-अभिलेख देवास श्री ललित शर्मा दल में शामिल हैं। यह सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ स्टाफ की ड्यूटी सहयोग हेतु अपने साथ लगा सकेंगे। सभी अधिकारीआपसी समन्वय स्थापित कर सौंपा गया दायित्व कुशलता पूर्वक संपादित करेंगे।
श्रमिकों को देवास लाने या देवास से बाहर ले जाने की कार्यवाही के लिए दल का गठन