उज्जैन जिले के कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अमलतास हॉस्पिटल भी आया सामने


उज्जैन। उज्जैन जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अशफाक भाई पटेल के आग्रह पर अमलतास हॉस्पिटल उज्जैन जिले के मरीजों का भी इलाज करने को तैयार हो गया है, जिसकी जानकारी पत्र के माध्यम से उज्जैन जिला कलेक्टर आशीष सिंह को दी गई। उक्त पत्र में पटेल ने बताया कि आर.डी. गार्डी, माधवनगर और अरबिंदो हॉस्पिटल के अलावा अमलतास हॉस्पिटल का नाम भी सूची में सम्मिलित किया जाए, जिससे उज्जैन जिले के लिए स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर हो। वर्तमान में उज्जैन जिले में बढ़ते संक्रमितों की संख्या को देखते हुए अमलतास हॉस्पिटल का यह फैसला सराहनीय है। श्री पटेल द्वारा कोरोना मरीजों की स्थिति पूछने पर अमलतास हॉस्पिटल के प्रबंधक विजय जाट ने बताया कि मार्च महीने से ही हॉस्पिटल की निरंतर सेवाएं जारी हैं। अमलतास अस्पताल से अभी तक 12 कोरोना पॉजीटिव मरीजों को ठीक कर घर पहुंचा दिया गया है और 21 कोरोना पॉजीटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ. अश्विन सोनगरा एवं स्टाफ द्वारा कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है और उज्जैन जिले के मरीजों को भी स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिये हमारा अस्पताल पूर्ण रूप से तैयार है।



-अमलतास अस्पताल में मरीजों को ठीक करने के लिए हमारे सभी स्टाफ द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इलाज के साथ साथ मरीजों के खाने व रहने की भी व्यवस्था बहुत ही बढ़िया की गई है और शीघ्र ही हम कोरोना नामक बीमारी से जंग जीत जाएंगे।
-विजय जाट
प्रबंधक, अमलतास हॉस्पिटल



-उज्जैन जिले के बढ़ते मरीजों की स्थिति को देखते हुए हम उज्जैन जिले के मरीजों को भी पूर्ण रूप से स्वास्थ्य सेवाएं देने को तैयार हैं।
डॉ. जगत रावत,
मुख्य चिकित्सा अधिकारी



-अमलतास हॉस्पिटल के माध्यम से कई चिकित्सा सेवाएं कैंप के माध्यम से हमने गांव-गांव पहुंचाई है। इस बार कोरोना इलाज की जानकारी मिलने पर मैंने हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट से उज्जैन जिले में बढ़ते मरीजों की स्थिति के इलाज के लिए आग्रह किया तो उन्होंने तुरन्त हां कर दी, जिसकी जानकारी मैंने कलेक्टर को पत्र के माध्यम से दे दी है।
-अशफाक भाई पटेल
महामंत्री, जिला कांग्रेस कमेटी उज्जैन