उज्जैन। संस्था चंचलप्रभा महिला मंडल जिला उज्जैन ने संस्था कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर एक चित्रकला का आयोजन किया गया। इसमें कई बच्चों ने भाग लिया। चित्रकला में सभी बच्चों को संस्था अध्यक्ष कु. चंचल श्रीवास्तव ने सोशल डिस्टेंस्टिंग, मास्क का उपभोग एवं हाथ मिलाने की अपेक्षा प्रणाम करने के विषय पर बनाने को कहा। चित्रकला के कार्यक्रम में अक्षत निगम, आयुष निगम, राहुल शर्मा, विकास कुशवाह आदि ने नशामुक्ति के ऊपर सोशल डिस्टेंस्टिंग पर चित्र बनाए।
नशा मुक्त जीवन जरूरी है : चंचल